2008-03-07 19:13:15

एक देश दो व्यवस्थाएं, हांगकांग व मकाओ वासियों द्वारा हांगकांग व मकाओ का प्रशासन करने का उसूल बिलकुल सही है

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने छह तारीख को कहा कि हांगकांग व मकाओ के मातृभूमि की गोद में वापसी के बाद तथ्यों से पूर्ण रूप से यह साबित हुआ है कि एक देश दो व्यवस्थाएं, हांगकांग वासियों द्वारा हांगकांग का प्रशासन , मकाओ वासियों द्वारा मकाओ का प्रशासन और उच्च स्वशासन का उसूल बिलकुल सही है। हांगकांग व मकाओ के देशबंधु हांगकांग व मकाओ का अच्छी तरह प्रबंधन व निर्माण कर सकते हैं।

श्री हू चिन थाओ ने पेइचिंग में 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के प्रथम पूर्णाधिवेशनों में भाग लेने वाले हांगकांग व मकाओ के प्रतिनिधियों व सदस्यों से मुलाकात के समय बताया कि इस वर्ष चीन के रूपांतरण व खुलेपन की 30वीं वर्षगांठ है। रूपांतरण व खुलेपन की ऐतिहासिक प्रक्रिया में व्यापक हांगकांग व मकाओ के देशबंधुओं ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है और उल्लेखनीय योगदान प्रदान किया है।

हांकगां के लोकमत ने श्री हू चिन थाओ के भाषण पर जोशीली प्रतिक्रियाएं कीं। हांगकांग के अखबार वन ह्वेई पाओ, दा गुंग पाओ और शांग पाओ आदि ने समीक्षा जारी करके बताया कि पिछले 30 वर्षों के रूपांतरण व खुलेपन की प्रक्रिया में हांगकांग व हांगकांग वासी प्रमुख भागीदार हैं, साथ ही सब से बड़ा लाभ प्राप्त करने वाले लोगों में से एक भी हैं। भविषय में हांगकांग और अच्छी तरह देश के और रूपांतरण व खुलेपन में भाग लेगा और अर्थतंत्र का जोरदार विकास करेगा।(श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040