चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ आदि चीनी नेताओं ने छह तारीख को अलग अलग तौर पर पेइचिंग में आयोजित हो रही नये सत्र के चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के वार्षिक सम्मेलनों के कुछ प्रतिनिधि मंडलों की बैठक में भाग लिया।
श्री हू चिन थाओ ने तिब्बती प्रतिनिधि मंडल में भाग लेते समय बताया कि हमें यथार्थ रूप से लोकतंत्र को सुधार और सुनिश्चित करना चाहिए, जातीय कार्य व धार्मिक कार्य को मजबूत करना चाहिए तथा तिब्बत के सामाजिक सामन्जस्य व स्थिरता की पूरी रक्षा करनी चाहिए।
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष श्री वू पांग क्वो ने क्वेई च्यो प्रांत के प्रतिनिधि मंडल की बैठक में कहा कि इस वर्ष के शुरूआत में क्वेई च्यो भारी बारिश व बर्फबारी की विपति से ग्रस्त हुआ। श्री वू पांग क्वो आशा करते हैं कि क्वेई च्यो की विभिन्न जातियों की जनता उत्पादन , स्वः पुनर्वास और विपति के बाद पुनः निर्माण कार्य को अच्छी तरह करेगी, ताकि विपति के नुकसान को हद तक कम करने का प्रयास करेगी।
चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ , चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष जा छींग लीन और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलिट ब्यूरो की स्थायी कमेटी के सदस्य च्यो योंग खांग ने अलग अलग तौर पर कानसू , हांगकांग , मकाओ और हेलुंगच्यांग आदि के प्रतिनिधि मंडलों की बैठक में भाग लिया। (श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |