चीन के तिब्बत स्यावत्त प्रदेश के शीर्ष नेता श्री चांग छिंगली ने छह तारीख को पेइचिंग में जानकारी देते हुए कहा कि अनुमान के अनुसार गत वर्ष तिब्बत की जी.डी.पी. 34 अरब 20 करोड़ य्वान पहुंच गई, जो वर्ष 2002 से दो गुना बढ़ी है और पिछले पांच सालों में औसतन सालाना वृद्धि दर 12.7 प्रतिशत रही है ।
ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि के रूप में श्री चांग छिंगली ने इसी दिन चीनी केंद्रीय सरकार की वार्षिक सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचार-विमर्श के वक्त उक्त खबर दी । उन्होंने कहा कि तिब्बती किसान व चरवाहों की औसतन शुद्ध आय की वृद्धि दर लगातार पांच वर्षों में दो अंकों की संख्या में रही है । अब तिब्बत में बुनियादी तौर पर रेल लाइन, राज मार्ग और नागरिक उड्डयन वाले बहुमुखी यातायात व परिवहन प्रणाली तथा जल व बिजली की प्रधानता वाली पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा तथा मैथन गैस समेत बहु ऊर्जा आपूर्ति वाली नई ऊर्जा-प्रणाली कायम हुई है। इस के अलावा तिब्बत ने पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण व निर्माण पर जोर दिया है और स्वर्ण व लोहे खनिज के दोहन पर पाबंदी लगाई है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष श्री श्यांग पाफिंगत्सो ने इसी दिन कहा कि पिछले पार्च वर्ष तिब्बत में आर्थिक वृद्धि के सब से तेज़ पांच वर्ष रहे हैं । इस के साथ ही सारे प्रदेश में सच्चे माइने में अनिवार्य शिक्षा का लक्ष्य साकार किया गया है । (श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |