2008-03-07 16:52:41

पाकिस्तानी विशेषज्ञ ने चीनी राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा एवं जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन को महत्व दिया

पाकिस्तानी नीति अनुसंधान संस्थान में भूमंडलीकरण और आर्थिक सवाल के विशेषज्ञ श्री शहजाद ने 6 तारीख को सी आर आई को इन्टरव्यू देते हुए इन दिनों आयोजित हो रहे चीनी एन.पी.सी.और सी.पी.पी.सी.सी के वार्षिक सम्मेलनों का उच्च मूल्यांकन किया ।

11 वीं चीनी राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा के पहले अधिवेशन में चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ द्वारा पेश की गयी कार्य रिपोर्ट में दीर्घकालीन,समान रुप से समृद्ध व सामंजस्यपूर्ण विश्व की स्थापना करने की बात की चर्चा करते हुए श्री शाहजाद ने कहाः

सामंजस्य के दो अर्थ हैं,एक विश्व का सामंजस्यपूर्ण विकास,दूसरा है देश के भीतर समाज का सामंजस्यपूर्ण विकास। 11 वीं चीनी राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा के पहले सम्मेलन में लिया गया निर्णय सिर्फ़ चीन के लिए नहीं, बल्कि विकासमान देशों के लिए एक अच्छी खबर है।

श्री शहजाद ने वर्ष 2008 चीनी ज़ी.डी.पी.की 8 प्रतिशत की वृद्धि के लक्ष्य की प्रशंसा की। श्री शहजाद ने कहाः

दीर्घकालीन स्थिति से देखा जाये,8 प्रतिशत दर का लक्ष्य चीनी अर्थतंत्र के लिए लाभदायक है,क्योंकि अर्थतंत्र की वृद्धि का सतत् होना चाहिए,सिर्फ़ संख्या की वृद्धि ही नहीं बल्कि ऊर्जा,पर्यावरण और दूसरी प्राकृतिक ऊर्जा का सतत् विकास होना चाहिए।

(होवे)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040