2008-03-07 08:45:49
श्री हू चिनथाओ के नए बयान से चीन के थाईवान प्रांत में जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष, राष्ट्राध्यक्ष और चीनी फौजी आयोग के अध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने चार तारीख को थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के संबंधों को लेकर महत्वपूर्ण राय जतायी , जिस से इधर के दिनों में थाईवान द्वीप के भीतर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं हुईँ हैं।
थाईवान प्रांत के जाने-माने विद्वान प्रोफेसर सू च्या होंग ने संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि श्री हू चिन थाओ के बयान ने दोनों तटों के संबंध में नया अध्याय जोड़ने के लिए विशाल गुंजाईश रखी है, जिस का सकारात्मक व महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा ।
चीन टाइम्स ने रिपोर्ट दी कि श्री हू चिन थाओ ने अपने बयान में मुख्य तौर पर दोनों तटों के बीच वार्ता की बहाली और आदान-प्रदान की मज़बूती की अपील की, जिस पर थाईवान द्वीप के विभिन्न जगतों का ध्यान केंद्रित हुआ है ।
आर्थिक दैनिक के विशेष संवाददाता का विचार है कि श्री हू चिन थाओ के बयान से थाईवान के प्रति मुख्यभूमि की नीति का लचीलापन जाहिर हुआ है और दोनों तटों के संबंध की नीति पर मुख्यभूमि के नेतागण का गहरा आत्मविश्वास भी जाहिर हुआ है । (श्याओ थांग)