2008-03-06 19:27:30
शहर में काम हेतु आए किसानों के जन प्रतिनिधियों ने प्रथम बार देश विदेश के संवाददाताओं के साथ साक्षात्कार किया
चीन की राज्य सत्ता की सर्वोच्च संस्था यानी चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा में प्रथम बार तीन ऐसे किसानों के प्रतिनिधि शामिल हैं जो गांव से शहर में आ कर काम करते हैं। छह तारीख को उन्होंने संयुक्त रूप से देश विदेश के संवाददातों के साथ साक्षात्कार किया।
ये तीन प्रतिनिधि अलग अलग तौर पर शांगहाई, क्वांगतुंग और छुंछींग तीन शहर व प्रांत से चुने गए हैं, जहां ज्यादा किसान शहरों में काम करते हैं। हाल में चीन में शहर में आए ऐसे किसानों की संख्या 20 करोड़ को पार गयी है। उक्त तीन किसानों के राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि बनने से शहर में काम हेतु आए किसानों के समूह में प्रथम बार चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के अपने प्रतिनिधि उपलब्ध हुए हैं।
संवाददाताओं के प्रश्नोत्तर में इन तीन प्रतिनिधियों ने कहा कि इधर के वर्षों में चीन में शहर में काम हेतु आए किसानों के स्थान की उल्लेखनीय उन्नति हुई है। विभिन्न स्तरीय सरकारों ने उन की यथार्थ कठिनाइयों को दूर करने के लिए अनेक कदम भी उठाये। साथ ही उन्होंने बताया कि कल्याण की सुविधा , बच्चों की शिक्षा और सामाजिक गारंटी आदि सवाल उन के लिए सब से ध्यानाजनक सवाल हैं, जिन्हें सरकार को और बड़ा महत्व देने की जरूरत है। (श्याओयांग)