2008-03-06 18:14:57

विदेशी मीडिया संस्थाओं ने राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा और जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन पर ध्यान दिया

इधर के दिनों में विदेशी मीडिया संस्थाओं ने अलग-अलग तौर पर चीन की राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा और जन-राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के वार्षिक सम्मेलनों के आयोजन की रिपोर्टिंग की है और चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ की सरकारी कार्य रिपोर्ट पर बडा ध्यान दिया है।

अमरीकी वाशिंग्टन पोस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स आदि मीडिया संस्थाओं ने श्री वन चा पाओ की सरकारी कार्य रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि चीन के आर्थिक विकास का प्राथमिक कार्य गुणवत्ता है, गति नहीं। अमरीकी मीडिया ने चीन द्वारा सरकारी संस्था के रूपांतरण को गहरा करने की खबर भी दी है और कहा है कि यह चीन सरकार के विभिन्न विभागों के बीच समन्वय करने , ऊर्जा समस्या का अच्छी तरह निपटारा करने, पर्यावरण संरक्षण को मजबूत करने और वित्तीय रूपांतरण के लिए मददगार सिद्ध होगा ।

ब्रिटिश फाइनेंशल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री वन चा पाओ ने बलपूर्वक कहा है कि अर्थतंत्र का अति गर्म होना चीन के लिए सब से बड़ा आर्थिक खतरा है।

जनवादी कोरिया दैनिक, कोरिया गणराज्य ब्रॉडकास्टिंग कंपनी आदि कोरिया गणराज्य की प्रमुख मीडिया संस्थाओं का ध्यान केंद्र इस वर्ष चीन सरकार की आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य, मुद्रास्फिती पर नियंत्रण , आम नागरिकों के जीवन पर ध्यान देने और सरकारी संस्था के रूपांतरण आदि मुद्दों पर है।

सिंगापुर के ल्येनहच्याओपाओ और हेईश्याशईपाओ आदि ने श्री वन चा पाओ की सरकारी कार्य रिपोर्ट का परिचय दिया और विशेष रूप से बताया कि नागरिकों की समस्या अभी भी चीन सरकार का मुख्य ध्यानाकर्षक विषय है। (श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040