चीनी राजकीय विकास व रुपांतर कमेटी के प्रधान श्री मा काई ने 6 तारीख को पेइचिंग में कहा कि इधर के पांच सालों में चीन सरकार के समग्र नियंत्रण की सिलसिलेवार नीतियां कारगर रही हैं । चीन इस वर्ष दामों का समग्र नियंत्रण करने का लक्ष्य कायम करने में संकल्पबद्ध है और ऐसा करने में समर्थ भी है ।
चीनी 11वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम पूर्णाधिवेशन ने 6 तारीख को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया । चीनी राजकीय विकास व रुपांतर कमेटी के प्रधान श्री मा काई, चीनी वित्त मंत्री श्री श्ये शू रेन और चीनी जन बैंक के महानिदेशक श्री चाओ श्याओ छ्वान ने संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर दिए ।
श्री मा काई ने कहा कि इधर के पांच वर्षों में चीन की आर्थिक वृद्धि दर दस प्रतिशत के आसपास बनी रही है । आर्थिक विकास की गुणवत्ता और प्राप्त आर्थिक लाभ दोनों बहुत बढ़े हैं , और आर्थिक ढ़ांचे का निरंतर सुधार हुआ है । वर्तमान में दिखाई पड़ रही दामों में बढ़ोतरी, कृषि उपज़ महंगा होने से पैदा हुई ढ़ांचागत बढ़ोत्तरी है । चीन इस वर्ष की सी पी आई यानी दाम की उन्नति के स्तर को 4.8 प्रतिशत के नीचे नियंत्रित करने में संकल्पबद्ध है, और ऐसा करने में समर्थ भी है । उन्हों ने यह भी कहा कि इस वर्ष दक्षिणी चीन में हुई बर्फबारी और ओलावृष्टि से अर्थतंत्र पर पड़ा प्रभाव सीमित है , इससे चीनी अर्थतंत्र की वृद्धि का रूझान नहीं बदलेगा।
श्री श्ये शू रेन ने संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि चीन सरकार जन जीवन से जुड़े सवालों को अत्यंत महत्व देती है । इस वर्ष के बजट में कृषि , गांवों और किसानों , तथा शिक्षा का समर्थन करने वाले कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी । बजट में इन मुद्दों के लिए अधिक धनराशि प्रदान की जाएगी ।
श्री चाओ ने संवाददाताओं से कहा कि चीनी मुद्रा रेन मिन बी के मूल्य में बढ़त मुद्रास्फिति को रोकने में मददगार तो है , पर यह मुद्रास्फिति को रोकने का कुंजीभूत तत्व नहीं है । उन के अनुसार चीन अपने नागरिकों को विदेशों में पूंजीनिवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा । और इसी संदर्भ में मौजूदा परिसीमनों को कदम ब कदम हटाया जाएगा । उन्हों ने यह भी कहा कि गत वर्ष पैदा अमेरिका में पैदा हुआ भूसंपत्ति कर्ज़दान संकट का प्रभाव अभी तक खत्म नहीं हुआ है । इस के खतरे के प्रति लापरवाह रहना ठीक नहीं है ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |