2008-03-06 14:52:10
भूसंपत्ति कर्ज़दान संकट का प्रभाव खत्म नहीं हुआ हैः चाओ श्याओ छ्वान
चीनी जन-बैंक के महानिदेशक श्री चाओ श्याओ छ्वान ने 6 तारीख को पेइचिंग में कहा कि गत वर्ष गर्मियों में पैदा अमेरिका के भूसंपत्ति कर्ज़दान संकट यानी सब पराइम संकट का प्रभाव अभी तक खत्म नहीं हुआ है । इस के खतरे के प्रति लापरवाह नहीं रहना चाहिए ।
6 तारीख को आयोजित चीनी 11वीं राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा के प्रथम पूर्णाधिवेशन में श्री चाओ ने संवाददाताओं से कहा कि चीनी वित्तीय संस्थाओं ने भी अमेरिकी भूसंपत्ति कर्ज़दान बाजार में कुछ पूंजीनिवेश किया है , और ज़रूर कुछ नुकसान होगा । पर चीन के पूंजी-निवेश का अनुपात उतना बड़ा नहीं है । वित्तीय संस्थाओं के पैमाने और संचालन की दृष्टि से चीन नुकसान सह सकेगा ।
श्री चाओ ने कहा कि विश्व अर्थतंत्र का नेतृत्व करने वाले अमेरिकी अर्थतंत्र में कैसा परिवर्तन आएगा ? अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के संदर्भ में कैसा परिवर्तन होगा ? और इससे चीनी अर्थतंत्र पर कैसा प्रभाव पड़ेगा ? हम इस का आगे अध्ययन करेंगे । पर अमेरिका ने आर्थिक मंदी के मुकाबले में ब्याज़ दर कम कर दी है , जिसका चीन की ब्याज़ दर या विनिमय नीति पर प्रभाव पड़ेगा ।
श्री चाओ ने यह भी कहा कि चीनी मुद्रा रेन मिन बी का बढ़ता मूल्य मुद्रास्फिति को रोकने में मददगार तो है , पर यह मुद्रास्फिति को रोकने का कुंजीभूत तत्व नहीं है । इसमें मुद्रा सिकुड़न तथा मुद्रा नीति के लचीलेपन के कदम उठाए जाने चाहिएं ।