2008-03-06 10:15:50
विदेशी मिडिया संस्थाओं व प्रवासी चीनियों का ध्यान चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्यापाओ की सरकारी कार्य रिपोर्ट पर केंद्रित हुआ
ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा का प्रथम पूर्णाधिवेशन पांच तारीख को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ, जिस में चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्या पाओ ने सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश की, इस पर विदेशी मीडिया संस्थाओं और विदेशों में रह रहे चीनी मूल वाले व्यक्तियों व प्रवासी चीनियों का ध्यान केंद्रित हुआ है ।
स्विटज़रलैंड के《जैनेवा मंच अखबार》की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन सरकार सामाजिक न्याय पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे रही है, चीन ने शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्रों में अनुदान बढ़ाया है ।
अमरीकी 《वाशिंग्टन-पोस्ट》और《न्यूयार्क-टाइम्स》ने चीनी प्रधान मंत्री की सरकारी कार्य रिपोर्ट के हवाले से कहा कि चीन में आर्थिक विकास की सब से महत्वपूर्ण बात गति के बजाए गुणवत्ता होनी चाहिए । अमरीकी मीडिया संस्थाओं ने चीन के सरकारी संस्था के रूपांतरण संबंधी समाचार को प्रसारित किया और माना कि इस से चीन सरकार के विभिन्न विभागों के बीच समन्वय, ऊर्जा सवाल के मुकाबले और पर्यावरण संरक्षण की मज़बूती तथा बैंकिंग सुधार के लिए मददगार सिद्ध होगा ।
इज़राइली वेब-साइट《नयी-खबर पत्रिका》में कहा गया है कि चीन अंतरराष्ट्रीय मापदंड के अनुकूल उत्पादों के उत्पादन को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा है । इस से जाहिर है कि चीन निर्यातित बड़े देश की छवि को बनाए रखने के लिए क्रियाशील है । (श्याओ थांग)