2008-03-06 10:14:21
सीआरआई श्रोताओं ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी के पहले सम्मेलनों पर बधाई दी
चाइना रेडियो इंटरनेशनल के भारत, श्रीलंका और मलेशिया आदि देशों के श्रोताओं ने फिलहाल आयोजित हो रहे चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी के पहले सम्मेलनों पर बड़ा ध्यान दिया है। हाल में उन्होंने ई-मेल और टेलिफोन के जरिये सम्मलेनों के आयोजन पर शुभकामनाएं कीं।
भारतीय तमिल श्रोता संघ के अध्यक्ष श्री सेलवम ने फोन करके अपनी कामना प्रकट की कि इन दो सम्मेलनों में सफलता हासिल प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि भारत चीन का मैत्रीपूर्ण पड़ोसी है। हर साल तमिल श्रोता इन सम्मेलनों पर बड़ा ध्यान देते हैं। उन्हें विश्वास है कि चीन के विभिन्न तबकों से आए प्रतिनिधि जनता की इच्छाओं को प्रकट कर सकेंगे और राष्ट्रीय नीति व जनता के समान रूचि वाले सवालों पर विचार-विमर्श कर रचनात्मक राय प्रस्तुत कर सकेंगे।
श्रीलंकाई श्रोता श्री इसान ने अपनी ई-मेल में कहा है कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पूर्णाधिवेशन और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी के पहले अधिवेशन से विश्व के बहुत देशों, विशेष कर विकासशील देशों के राजनीतिक निर्माण को बहुत अनुभव मिल सकता है। उन की आशा है कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल इस साल के सम्मेलनों के मुद्दों की चौतरफा व समयपर रिपोर्टिंग कर सकेगा और प्रतिनिधियों के अहम सुझावों व रायों का परिचय भी दे सकेगा। उन्हें विश्वास है कि चीन के अनुभव श्रीलंका के विकास के लिये लाभकारी होंगे। (रूपा)