2008-03-06 09:57:06
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि सुश्री चांग फिंगयिंग ने जन जीवन सवाल के समाधान में सरकार की कोशिशों का उच्च मूल्यांकन किया
चीनी राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि, चीशो विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय आदान-प्रदान कॉलेज की प्रधान सुश्री चांग फिंगयिंग थुच्या जाति की हैं । उन्होंने जन-जीवन के सवाल के समाधान में सरकार द्वारा की गई कोशिशों का उच्च मूल्यांकन करते हुए कहा कि इधर के कई सालों में जातीय क्षेत्रों की शिक्षा और चिकित्सा में भारी सुधार हुआ है । उन का कहना है:मैं दूसरी बार चीनी राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा में भाग ले रही हूँ । मुझे लगता है कि हर साल प्रधान मंत्री श्री वन च्या पाओ द्वार पेश की गई सरकारी कार्य रिपोर्ट में जन-जीवन के सवाल पर बड़ा ध्यान दिया जाता है । चालू वर्ष में चीन शिक्षा क्षेत्र में सुधार के और कदम उठाएगा, इस तरह हम भावी पांच सालों में सरकार के कार्य के प्रति आशाप्रद हैं । हम अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्र में रहते हैं और हमें देश की नीतियों के ज्यादा अनुभव हैं । विशेष कर इधर के कई सालों में सरकार ने जातीय क्षेत्रों में पिछड़ापन दूर करने व गरीब क्षेत्रों में शिक्षा व चिकित्सा के विकास की दिशा में अनेक काम किए हैं । हम आम नागरिक इस के प्रशंसक हैं । "(श्याओ थांग)