2008-03-06 08:50:33

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन रूपांतरण व खुलेपन की नीति अपनाता रहेगा

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने पांच तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन विचारधारा को और मुक्त करके रूपांतरण व खुलेपन की नीति अपनाता रहेगा और वैज्ञानिक विकास तथा सामाजिक सामंजस्य को आगे बढ़ाने में और बड़ी उपलब्धि प्राप्त करेगा ।
चीनी राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन हाल में पेइचिंग में आयोजित हो रहा है । चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के एक प्रतिनिधि के रूप में श्री हू चिन थाओ ने च्यांगसू प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल में भाग लेकर मंडल के प्रतिनिधियों के साथ प्रधान मंत्री श्री वन च्या पाओ द्वारा पेश की गई सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया ।
श्री हू चिन थाओ सरकारी कार्य रिपोर्ट पर सहमत हैं । उन्होंने कहा कि चीन को विचारधारा को लगातार मुक्त कर सृजन करना चाहिए, महत्वपूर्ण क्षेत्रों व कूंजीभूत कड़ियों में रूपांतरण को आगे बढ़ाना चाहिए, विदेशों के लिए खुलेपन के स्तर को उन्नत करना चाहिए और वैज्ञानिक विकास के अनुकूल व्यावहारिक वातावरण रचना चाहिए ।
इसी दिन चीनी राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री वू पांग क्वो, चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष श्री च्या छिंगलिन, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो की स्थाई कमेटी के सदस्य श्री ली छांगछुन और श्री शी चिनफिंग आदि नेताओं ने राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि के रूप में अपने-अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधान मंत्री वन च्या पाओ की सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया । उन्होंने सरकारी कार्य रिपोर्ट पर पूरी सहमति व्यक्त की । (श्याओ थांग)
 
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040