2008-03-05 18:01:42

चीन थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के संबंधों का शांतिपू्र्ण विकास करेगा

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने चार तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों का शांतिपूर्ण विकास करेगा और थाईवान जलडमरुमध्य क्षेत्र की शांति, देश की प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता और चीनी राष्ट्र के बुनियादी कल्याण की रक्षा करेगा।

श्री हू चिन थाओ ने उसी दिन के तीसरे पहर चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्यों से मुलाकात करते समय उक्त बात कही।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि थाईवान की किसी भी पार्टी, यदि वह थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों को एक चीन मानती है, तो हम उन से बातचीत करने और सलाह मश्विरा करने को तैयार हैं। वार्ता का स्थान समान है, विषय खुला है और किसी भी सवाल पर विचार-विमर्श किया जा सकता है।

श्री हू चिन थाओ ने बताया कि थाईवानी स्वाधीनता की कार्यवाई ने चीनी राष्ट्र द्वारा देश के पुनरेकीकरण की रक्षा करने की दृढ़ इच्छा का उल्लंघन किया है , जो अवश्य ही विफल होगी। हम कभी इस की इजाजत नहीं देंगे और थाईवानी स्वाधीनता का विरोध करेंगे।(श्याओयांग)