चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ ने चार तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन समग्र नियंत्रण की गति के आधार पर अर्थतंत्र को अच्छी तरह आगे विकसित करेगा।
यह बात श्री वन चा पाओ ने चीनी जन-राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11 वीं राष्ट्रीय कमेटी के सदस्यों से मुलाकात करते समय कही।
श्री वन चा पाओ ने कहा कि पिछले 30 वर्षों के रूपांतरण व खुलेपन के बाद चीन के पास अपेक्षाकृत प्रचुर भौतिक तकनीकी आधार हैं। भीतरी मांग का विस्तार करने, ढांचे का बंदोबस्त करने, स्वतंत्र सृजन और लोगों के जीवन का सुधार करने के लिए चीन के पास भारी निहित शक्ति मौजूद है। ये सब इस वर्ष आर्थिक कार्य को अच्छी तरह अंजाम देने की लाभदायक शर्तें भी हैं।(श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |