2008-03-05 17:19:35

श्री फङ ची छाई ने बहुक्षेत्रीय चीनी परम्परागत संस्कृति का संरक्षण करने का सुझाव पेश किया

चीनी जन-राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की ग्यारहवीं राष्ट्रीय समिति के सदस्य, चीनी सांस्कृतिक संघ के उपाध्यक्ष श्री फ़ङ ची छाई ने सुझाव पेश किया कि चीनी परम्परागत संस्कृति के संरक्षण के लिए बहुक्षेत्रीय संरक्षण व्यवस्था की स्थापना की जानी चाहिए ।

"इधर के वर्षों में हमारा सांस्कृतिक जगतों का ध्यान श्रेष्ठ चीनी सांस्कृतिक परम्परा, जातीय विशेषता वाली संस्कृति के संरक्षण पर केंद्रित है । मुझे लगता है कि हमारी विशेष संस्कृति का संरक्षण करने से मानव जाति की सांस्कृतिक विविधता का संरक्षण भी होगा । हमें एक बहुक्षेत्रीय व्यवस्था की स्थापना करनी चाहिए । इस के तहत हमें सरकार के नेतृत्व में कानून व नियमावलियां बनाकर संस्कृति का, सांस्कृतिक उत्तराधिकारियों का संरक्षण करना चाहिए और साथ ही हम शिक्षा के जरिए लोककला आदि संस्कृति का संरक्षण भी कर सकते हैं ।" (श्याओ थांग)