2008-03-05 12:35:42

ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का प्रथम पूर्णाधिवेशन पेइचिंग में उद्घाटित हुआ

चीन की सर्वोच्च सत्ताधारी संस्था यानी चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक अधिवेशन पांच तारीख के सुबह पेइचिंग में उद्घाटित हुआ । यह ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा द्वारा आयोजित प्रथम सम्मेलन है । चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्यापाओ ने मौजूदा केंद्रीय सरकार, जिस का अपना कार्यकाल समाप्त होने वाला है, की ओर से अधिवेशन में भाग लेने वाले तीन हज़ार से ज्यादा प्रतिनिधियों के समक्ष सरकारी कार्य रिपोर्ट दी । उन्होंने सुझाव पेश किया कि चालू वर्ष चीन की आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य आठ प्रतिशत होगा ।
चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ, वू पांगक्वो, वन च्यापाओ, च्या छिंगलिन, ली छांगछुन, शी चिनफिंग, ली खछ्यांग, हक्वोछ्यांग और चोयोंगखांग आदि नेताओं ने सम्मेलन में भाग लिया । चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष वू पांग क्वो ने सभा की अध्यक्षता की ।
चीनी प्रधान मंत्री वन च्यापाओ ने कहा कि मौजूदा सरकार के पांच वर्षीय कार्यकाल में चीन के घरेलू सकल उत्पाद मूल्य की औसत सालाना वृद्धि दर 10.6 प्रतिशत थी । वर्ष 2007 तक चीन के सकल राष्ट्रीय उत्पाद मूल्य और कुल आयात निर्यात रकम अलग-अलग तौर पर विश्व के चौथे व तीसरे स्थान पर था । उन्होंने सुझाव दिया कि चालू वर्ष चीन में स्वस्थ व स्थिर वित्तीय नीति लागू की जाएगी , स्वतंत्र शांतिपूर्ण विदेश नीति पर कायम रहेगी ।
सूत्रों के अनुसार, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का प्रथम पूर्णाधिवेशन 18 मार्च तक चलेगा । इस के दौरान सरकारी कार्य रिपोर्ट ,योजना व बजट रिपोर्ट ,चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति ,सर्वोच्च जन न्यायालय व सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटरेटर की वार्षिक कार्य रिपोर्टों और राज्य परिषद के संस्थागत सुधार प्रोग्राम पर विचार विमर्श कर उन की पुष्टि करने का फैसला किया जाएगा ।
इस अधिवेशन में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के नये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ,राष्ट्राध्यक्ष व उपराष्ट्राध्यक्ष और केंद्रीय फौजी आयोग के अध्यक्ष निर्वाचित होंगे और प्रधान मंत्री समेत नयी सरकार के सदस्यों को नियुक्त किये जाएंगे ।
 
 
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040