2008-03-05 12:24:23

श्री वन च्यापाओ ने कहा कि चीन विदेशों के प्रति और खुलेपन करेगा

 चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्यापाओ ने पांच तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन विदेशों के प्रति खुलेपन के स्तर को उन्नत करेगा, खुलेपन को और व्यापक करेगा और गहराएगा ।
    श्री वन च्यापाओ ने इसी दिन आयोजित ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम पूर्णाधिवेशन में सरकारी कार्य रिपोर्ट देते समय उक्त बात कही ।
    उन्होंने काह कि चीन आयात को विस्तृत करेगा, महत्वपूर्ण व समुन्नत तकनीकी उपकरणों, महत्वपूर्ण कच्चे संसाधनों तथा कुंजीभूत कलपुर्जों के आयात को मज़बूत करेगा । इस के साथ ही विदेशी पूंजी वाले औद्योगिकी ढांचे को श्रेष्ठ बनाकर सेवा उद्योग के खुलेपन को स्थिर रूप से आगे बढ़ाएगा।
    सूत्रों के अनुसार वर्ष 2007 में चीन में आयात निर्यात रकम 21 खरब सत्तर अरब अमरीकी डालर थी, जो विश्व के छठे स्थान से बढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी । (श्याओ थांग)