2008-03-05 12:20:59

श्री वन च्यापाओ ने कहा कि चीन चिरस्थाई शांति व समान समृद्धि वाले सामंजस्यपूर्ण दुनिया के निर्माण को आगे बढ़ाएगा

    चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्यापाओ ने पांच तारीख को पेइचिंग में कहा कि नए साल में चीन स्वतंत्र शांतिपूर्ण विदेश नीति, शांतिपूर्ण विकास के रास्ते तथा आपसी लाभ व समान जीत की खुली रणनीति पर डटा रहेगा , ताकि चिरस्थाई शांति व समान समृद्धि वाली सामंजस्यपूर्ण दुनिया के निर्माण को आगे बढ़ाया जा सके ।
    श्री वन च्यापाओ ने इसी दिन आयोजित ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम पूर्णाधिवेशन में सरकारी कार्य रिपोर्ट देते समय उक्त बात कही । उन्होंने नए सत्र की सरकार के प्रशासन को लेकर सुझाव पेश किया कि विकसित देशों के साथ संबंधों के विकास की कोशिश करेगा, पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध के विकास को पूर्ण गहराएगा, विकासमान देशों के साथ एकता व सहयोग को मज़बूत करेगा, बहुपक्षीय राजनीति का सक्रिय रूप से विकास करेगा, महत्वपूर्ण सवालों व भूमंडलीय सवालों के अच्छी तरह समाधान को आगे बढ़ाएगा और विदेशों में चीनी नागरिकों के कानूनी अधिकार व हित की रक्षा करेगा ।
    श्री वन च्यापाओ ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में चीन की विदेश नीति ने चतुर्मुखी तौर पर प्रगति हासिल की । चीन अमरीका संबंध स्थिर रूप से विकसित हो रहा है , चीन-रूस रणनीतिक साझेदारी संबंध एक नए मंजिल पर पहुंच गया, चीन युरोप सर्वतौमुखी सहयोग दिन ब दिन गहन हो गया और चीन जापान संबंध सुधर गया है । इस के साथ ही चीन और पड़ोसी देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध और मज़बूत हो गाय, क्षेत्रीय सहयोग में नयी उपलब्धियां हासिल हुई और विकासमान देशों के बीच एकता व सहयोग का नया अध्याय जोड़ा गया । (श्याओ थांग)