2008-03-05 12:17:48

श्री वन च्यापाओ ने कहा कि किसी व्यक्ति को किसी तरीके के जरिए मातृभूमि से थाईवान को अलग करने की कतई इज़ाज़त नहीं दी जा सकती

चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्यापाओ ने पांच तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन सरकार थाईवान स्वाधीनता वावी गतिविधि का डटकर विरोध करती है और किसी व्यक्ति को किसी तरीके के जरिए मातृभूमि से थाईवान को अलग करने की कतई इज़ाज़त नहीं देगी ।
    उन्होंने कहा कि चीन की प्रभूसत्ता और प्रादेशिक अखंडता से जुडे सिकी भी सवाल का समाधान थाईवानी देशबंधुओं समेत सारी चीनी जनता को समान रूप से करना चाहिए । थाईवान स्वाधीनता अलगाववादी शक्ति मुख्यभूमि और थाईवान के एक चीन होने की वर्तमान स्थिति को बदलने और थाईवान जलडमरूमध्य क्षेत्र की शांति को नुक्सान पहुंचाने की कुचेष्टा कर रही है, यह अवश्य ही विफल होगा ।
श्री वन च्यापाओ ने यह भी कहा कि शांतिपूर्ण एकीकरण और एक देश दो व्यवस्था के बुनियादी उसूल पर डटे हुए दोनों तटों के संबंध का विकास करना चाहिए । दोनों क्षेत्रों के देशबंधुओं के बीच आवाजाही को प्रोत्साहन देना चाहिए और एक चीन के सिद्धांत के आधार पर दोनों तटों के बीच सलाह मशविरा व वार्ता को बहाल करना चाहिए । (श्याओ थांग)