2008-03-05 11:09:11

11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम अधिवेशन के उद्घाटन पर जन दैनिक ने संपादकीय लेख जारी किया

11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम अधिवेशन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में चीनी अखबार जन-दैनिक ने पांच तारीख को जनता की प्रतीक्षा के मुताबिक जनता से प्रदत्त भारी कार्य पूरा करो शीर्षक संपादकीय लेख जारी किया ।
 
संपादकीय में कहा गया है कि चालू अधिवेशन चीन की विभिन्न जातियों के राजनीतिक जीवन में एक बडी घटना है। अधिवेशन में सरकारी कार्य रिपोर्ट ,राष्ट्रीय आर्थिक सामाजिक विकास योजना व बजट ,राज्य परिषद के संस्थागत सुधार प्रोग्राम पर विचार-विमर्श होगा और राज्य नेता निर्वाचित व राज्य-परिषद के सदस्यों को नियुक्त किया जाएगा। इस अधिवेशन के आयोजन से चीनी विशेषता वाले सामाजिक कार्य पर गहरा प्रभाव पडेगा । संपादकीय में विश्वास प्रकट किया गया है कि इस अधिवेशन में शरीक विभिन्न प्रतिनिधि जनता की इच्छा के मुताबिक जनता की सक्रिय भागीदारी से इस महासभा के विभिन्न कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे ।  
 
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040