2008-03-04 20:46:02
चीन थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के संबंधों का शांतिपू्र्ण विकास करेगा
चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने चार तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों का शांतिपूर्ण विकास करेगा और थाईवान जलडमरुमध्य क्षेत्र की शांति, देश की प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता और चीनी राष्ट्र के बुनियादी कल्याण की रक्षा करेगा।
श्री हू चिन थाओ ने उसी दिन के तीसरे पहर 11वें चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्यों से मुलाकाता करते समय उक्त बात कही थी।(श्याओयांग)