2008-03-04 18:44:52

नए सत्र की चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम पूर्णाधिवेशन का तैयारी कार्य समाप्त

नए सत्र की चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम पूर्णाधिवेशन के न्यूज़ प्रवक्ता श्री च्यांग एनचू ने चार तारीख को पेइचिंग में कहा कि मौजूदा पूर्णाधिवेशन का सभी तैयारी कार्य समाप्त हो गया है ।

उन्होंने कहा कि चार तारीख को आयोजित तैयारी कार्य में पूर्णाधिवेशन की कार्यसूची पारित की गयी, पूर्णाधिवेशन के अध्यक्ष मंडल और महासचिव को चुना गया ।

श्री च्यांग एनचू ने जानकारी देते हुए कहा कि सम्मेलन के दौरान अनेक संवाददाता सम्मेलन आयोजित होंगे, जिन में चीनी राज्य-परिषद के संबंधित विभागों के जिम्मेदार व्यक्ति अलग-अलग तौर पर चीन की वैदेशिक नीति व संबंध, आर्थिक समाज का विकास व समग्र नियंत्रण, पर्यावरण व संसाधन, ऊर्जा किफ़ायत व कम प्रदूषण निकासी, रोज़गारी व सामाजिक प्रतिभूति आदि सवालों को लेकर संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देंगे।

18 मार्च को सम्मलेन की समाप्ति पर चीनी प्रधान मंत्री संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगे । (श्याओ थांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040