2008-03-04 18:38:19

विदेशी मीडिया ने चीन के दो सम्मेलनों की रिपोर्टिंग की

चीनी जन-राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन का वार्षिक सम्मेलन 3 तारीख को दोपहरबाद पेइचिंग में उद्धाटित हुआ । विदेशी मीडिया ने इस सम्मेलन के उद्धाटन और जन-सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष श्री च्या छींग लीन की कार्य रिपोर्ट की खबरें दी हैं। इस सम्मेलन के उद्धाटन के साथ चीन की सब से मुख्य राजनीतिक कार्यवाही के दोनों सम्मेलन भी शुरू हुए।

अमरीका की असोसिएटेड प्रेस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 3 तारीख को चीन के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल दो हजार सलाहकार सम्मेलन के सदस्य पूर्णाधिवेशन के उद्धाटन समारोह में उपस्थित हुए, जिस के साथ चीन के दोनों अहम सम्मेलन का आरंभ हो गया है । रिपोर्ट के अनुसार पेइचिंग के ऑलंपिक, थाइवान समस्या और चीजों के दामों में हो रही बढ़ोतरी आदि समस्याएं और सवाल इन दोनों सम्मेलनों के मुख्य विषय होंगे।

ब्रिटिश रायटर ने अपनी रिपोर्ट में जन-सलाहकार सम्मेलन के अध्यक्ष श्री च्या छींग लीन की कार्य रिपोर्ट में विदेशों के साथ सहयोग करके दो तरफा आदान-प्रदान मजबूत करने और थाइवान को विभाजित करने की कार्यवाही का विरोध करने की समस्या पर जोर दिया।

फ्रांस की न्यूज एजेंसी ने चीनी जन-राजनीतिक सलाहकार के वार्षिक सम्मेलन उद्धाटित होने की रिपोर्ट दी और इस को पेइचिंग ऑलंपिक के पहले चीन में सब से मुख्य राजनीतिक कार्यवाही बताया।

जापान की क्योडो समाचार एजेंसी ने चीनी जन-राजनीतिक सलाहकार का वार्षिक सम्मेलन उद्धाटित होने की रिपोर्ट देने के साथ यह भी कहा कि चीन की 11वीं राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा का पहला सम्मेलन 5 तारीख को आयोजित होगा , जिस में गरीबी अमीर के बीच अन्तर मिटाने का विषय मुख्य होगा ।

सिंगापुर के मुख्य अख़बार द स्ट्रेट्स टाईम्स और माई पेपर ने भी अपनी रिपोर्ट में सम्मेलन के आयोजन को महत्व दिया है। (पवन)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040