श्रीलंका की श्रीलंका-चीन सामाजिक व सांस्कृतिक सहयोग संघ के कार्यकारिणी माननीय अध्यक्ष श्री मादावानाराजी, कार्यकारिणी सचिव श्री मांगाला जयसिंघे ने फैक्स भेजकर श्रीलंका के श्रीलंका-चीन सामाजिक व सांस्कृतिक सहयोग संघ की ओर से चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी के प्रथम पूर्णाधिवेशन के पेइचिंग में धूमधाम से उद्घाटित होने पर बधाई दी।
उन्होंने फैक्स में कहा है कि 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11 वीं राष्ट्रीय कमेटी का वार्षिक सम्मेलन चीनी जनता के राजनीतिक जीवन में और एक बड़ी घटना है। हमें पक्का विश्वास है कि उक्त दोनों पूर्णाधिवेशनों के आयोजन से भावी पांच वर्षों में चीन द्वारा खुशहाल समाज का चतुर्मुखी निर्माण करने और समाजवादी सामन्जस्यपूर्ण समाज की रचना करने के लिए महत्वपूर्ण है और प्रबल नीतिगत गारंटी भी है। (श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |