चीन की 11वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम अधिवेशन के प्रवक्ता श्री च्यांग एन जू ने 4 तारीख को पेइचिंग में कहा कि अब चीन के मुख्य भूमि और थाइवान के बीच संबंधों का विकास महत्वपूर्ण दौर से गुज़र रहा है । थाइवानी स्वाधीनता का डटकर विरोध करना और थाइवान जलडमरूमध्य क्षेत्र में शांति की रक्षा करना दोनों तटों के देशबंधुओं का सर्वोपरि काम है ।
श्री च्यांग एन जू ने कहा कि चेन श्वेइ प्यान अधिकारियों का संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्यता शीर्षक जनमत-ग्रहण करना थाइवान की वैधानिक स्वाधीनता को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है । वह दूसरे रूप की थाइवानी स्वाधीनता है । इन की साजिश साकार होने से दोनों तटों के संबंधों पर भारी कुप्रभाव पड़ेगा , और थाइवान जलडमरूमध्य तथा एशिया व प्रशांत क्षेत्रों की शांति व सुस्थिरता को खतरे में डाला जाएगा ।
उन्हों ने जोर देकर कहा कि चीन की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता अक्षुण्ण है । इससे जुड़े किसी भी सवाल का समाधान थाइवानी देशबंधुओं समेत तमाम एक अरब 30 करोड़ चीनी जनता द्वारा किया जाएगा । हम पूरी ईमानदारी और कोशिशों से दोनों तटों के बीच संबंधों के शांतिपूर्ण विकास कायम करना चाहते हैं , और दोनों तटों के शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण के लिए सर्वाधिक कोशिश करना चाहते हैं। लेकिन साथ ही हम पूरी तैयारियां कर थाइवानी स्वाधीनता की खतरनाक कार्यवाहियों का डट कर विरोध करेंगे , और किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी नाम या रूप से थाइवान को चीन से विभाजित करने की इजाजत हर्गिज़ नहीं देंगे ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |