2008-03-04 17:26:55

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन आयोजित होने वाला है

 

चीन की राज्य सत्ता की सर्वोच्च संस्था यानी चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन पांच तारीख को पेइचिंग में उद्घाटित होगा । सम्मेलन के प्रेस प्रवक्ता श्री चांग एन चु ने 4 तारीख को पेइचिंग में कहा कि मौजूदा वार्षिक सम्मेलन के सभी तैयारी काम पूरे हो चुके हैं ।

सूत्रों के अनुसार तीन मार्च की सुबह तक नए सत्र की चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के करीब तीन हजार प्रतिनिधि पेइचिंग आ चुके हैं और सम्मेलन के सभी तैयारी काम भी पूरे किए जा चुके है। वार्षिक सम्मेलन के प्रेस प्रवक्ता श्री चांग एन चु ने चार तारीख को हुए न्यूज ब्रिफींग में कहाः

मौजूदा वार्षिक सम्मेलन पांच तारीख की सुबह उद्घाटित और 18 तारीख की सुबह समाप्त होगा , जो साढे 13 दिन तक चलेगा ।

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा चीनी जनता द्वारा देश की राज्यसत्ता का इस्तेमाल करने वाली सर्वोच्च संस्था है , उस के कार्यभार में संविधान संशोधन और उस के कार्यान्वयन की निगरानी , अहम कानून बनाना , सरकार व सर्वोच्च जन अदालत और प्रोक्युरेटरेट के कार्य की निगरानी , देश से संबंधित विभिन्न मामलों पर निर्णय लेना , देश के नेतागण चुनना या तय करना आदि शामिल है । वार्षिक सम्मेलन के बाद उस की स्थाई कमेटी राज्य सत्ता के सर्वोच्च अधिकार इस्तेमाल करती है । राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि लोकतांत्रिक रूप से चुने जाते हैं और देश के विभिन्न स्थानों , तबकों और जातियों से आते हैं और उन का कार्यकाल पांच साल का है । कानून के अनुसार प्रस्ताव पेश करना प्रतिनिधियों का एक अहम कार्य है और अधिकार भी है ।

प्रेस प्रवक्ता श्री चांग एनचु ने कहाः

पिछले पांच सालों में प्रतिनिधियों ने कुल 3700 से ज्यादा प्रस्ताव पेश किए और 30 हजार सुझाव रखे हैं , जिन में से कुछों को कानून का रूप दिया गया है या उन के आधार पर कानून का संशोधन किया गया है । 6600 से ज्यादा लोगों ने जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के सम्मेलों में पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया और 1700 लोगों ने कानून पालन के जांच व अनुसंधान काम में हाथ बंटाया । इन कार्यवाहियों से प्रतिनिधियों की कार्यक्षमता उन्नत हो गयी और देश के मामलों के प्रबंधन में उन की भूमिका और अधिक उजागर हो गयी है ।

राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन हर साल में एक बार होता है । इस साल नए सत्र की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा होगी , इसलिए इस पर व्यापक ध्यान दिया जा रहा है । श्री चांग एनचु के अनुसार वर्तमान वार्षिक सम्मेलन की कार्यसूची में कुल 16 कार्यविधि होगी, जिन में सरकारी कार्यरिपोर्ट की जांच पुष्टि , राज्य परिषद के संस्थागत सुधार के मसौदे की जांच और राष्ट्राध्यक्ष का चुनाव तथा प्रधान मंत्री की नियुक्ति शामिल है ।

इस के अलावा जन प्रतिनिधि योजना रिपोर्ट , बजट , स्थाई कमेटी की कार्य रिपोर्ट , सर्वोच्च जन अदालत व प्रोक्युरेटरेट की कार्य रिपोटों पर जांचार्थ विचार विमर्श करेंगे , स्थाई कमेटी के नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनेंगे , राज्य परिषद के उप प्रधान मंत्री , मंत्री , आयोग अध्यक्ष , जन बैंक के गवर्नर , लेखाजोखा महा निदेशक , महासचिव तय करेंगे , केन्द्रीय सैनिक आयोग के अध्यक्ष चुनेंगे और उपाध्यक्ष व सदस्य तय करेंगे और सर्वोच्च जन अदालत के प्रधान व सर्वोच्च प्रोक्युरेटर चुनेंगे ।

राज्य परिषद के संस्थागत सुधार पर व्यापक ध्यान आकर्षित है , इस पर श्री चांग ने कहा कि यह सुधार सरकार के कार्यभार में होगा और सुधार के जरिए चीन के प्रशासनिक प्रबंध व्यवस्था को नए काल के आर्थिक व सामाजिक विकास के और अधिक अनुकूल बनाया जाएगा ।

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वर्तमान वार्षिक सम्मेलन पर देशी विदेशी पत्रकारों का उच्च ध्यान लगा । अब तक चीनी पत्रकारों के अलावा विश्व के 40 देशों के 225 मीडिया संस्थाओं के हजार से अधिक संवाददाता कवर करने के लिए आए हैं । अमरीकी नेशनल पब्लिक रेडियो के चीन स्थित पत्रकार श्री ख्वाङआन ने कहाः

वास्तव में इधर के सालों में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के ग्रुप सम्मेलन विदेशी पत्रकारों के लिए खोले गए हैं और अब और ज्यादा मीटिंग खोली जा रही है , जिस से हमें प्रतिनिधियों से मुलाकात का अच्छा मौका मिला है ।

रूसी तास एजेंसी के संवाददाता सोलोवजेव ने कहाः

वारर्षिक सम्मेलन ने हमें यातायात सेवा मुहैया की है , जिस से हमें आने जाने की बड़ी सुविधा मिली है ।

सूत्रों के अनुसार मौजूदा वार्षिक सम्मेलन ने नेटवर्क से भी विदेशी पत्रकारों को सूचना प्रदान करने की सेवा खोली है ।