चीन की 11वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम अधिवेशन के प्रेस प्रवक्ता श्री च्यांग एन जू ने 4 तारीख को पेइचिंग में कहा कि विदेशी पूंजी को आकर्षित करना चीन की खुली नीति का अहम भाग है । चीन अविचल रूप से खुलेपन की नीति पर डटा रहेगा और विदेशी उद्यमियों का स्वागत करेगा।
चीनी प्रवक्ता ने संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि गत वर्ष से चीन ने विदेशी पूंजीनिवेश संबंधी नीतियों में हेरफेर किया है , जिसका विदेशी पूंजी वाले कारोबारों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ेगा। लेकिन कानून व्यवस्था में किये गये रद्दोबदल से सभी कारोबारों के लिए अधिक समान , खुला और सुव्यवस्थित बाजार का वातावरण तैयार किया गया है । इसके निर्देशन में कारोबार चीन के आर्थिक विकास की नयी स्थितियों के अनुकूल होकर अपनी उन्नति साकार कर सकेंगे । और दीर्घकाल की दृष्टि से देखा जाए , तो नीतियों के फेरबदल से विदेशी पूंजी वाले कारोबारों के स्वस्थ विकास को भी लाभ मिलेगा ।
प्रवक्ता ने यह विश्वास भी प्रकट किया कि चीनी अर्थतंत्र के लगातार सुस्थिर विकास तथा अन्दरूनी बाजार की समृद्धि से विश्व भर के साझेदारों और कारोबारों के लिए अधिक विकास मौके तैयार किये जाएंगे ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |