चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य , चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा नेतृत्वकारी दल के कार्यालय के उप प्रधान श्री मा फू छाई ने 4 तारीख को पेइचिंग में कहा कि भावी दसेक सालों में चीन की ऊर्जा खपत लगातार बढ़ती जाएगी ।
श्री मा ने जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के वार्षिक सम्मेलन के ग्रुप बैठकों में व्याख्यान देते हुए कहा कि चीन की प्रमुख ऊर्जा खपत कोयले पर निर्भर है , जो दीर्घकाल तक नहीं बदल सकेगी। पर कोयले के प्रयोग से वातावरण संरक्षण पर अधिकाधिक असर पड़ेगा , और चीनी अर्थतंत्र के विकास को भी चुनौती मिलेगी ।
श्री मा ने कहा कि चीन पुनरुत्पादित ऊर्जा , नयी ऊर्जा तथा वैकल्पिक ऊर्जा के विकास पर जोर देगा , और साथ ही दूसरे देशों के साथ द्विपक्षीय व बहुपक्षीय सहयोग करेगा , ताकि ऊर्जा सप्लाई की सुरक्षा की गारंटी की जा सके ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |