वह चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के 2237 सदस्यों में से एक हैं । वह चाइना रेडियो इंटरनेशनल के रूसी भाषा विभाग की मशहूर उदघोषिका भी है।उस का नाम है फैन पिन पिन ,जो चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति की नयी निर्वाचित सदस्या हैं ।
3 मार्च को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय समिति का उद्घाटन हुआ।फैन पिन पिन के लिए यह एक असाधारण दिन था। उस दिन सुबह वह बहुत जल्दी उठीं ।
चीनी जन राजीनिक सलाहकार सम्मेलन की सभा में भाग लेने पर मैं बहुत खुश हूं । मैं सुबह बहुत जल्दी उठ गयीं । इस तरह दिमांग थोडा ठंडा रहेगा। मैं सभा के बारे में कुछ बातें सोचना चाहती हूं ।
फैन पिन पिन लगभग 60 वर्ष की हैं ।चाइना रेडियो इंटरनेशनल के रूसी श्रोताओं में उन का बडा नाम है । एक महीना पहले वैदेशिक प्रसारण में उन के योगदान के कारण वे चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति की नयी सदस्या चुनी गयीं ।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के बहुत सदस्यों ने इस सभा के लिए अपने प्रस्ताव तैयार किए हैं। कुछ लोगों ने कई प्रस्ताव तैयार किए हैं,जो राजनीति , अर्थतंत्र ,समाज ,संस्कृति ,खेल और इत्यादि क्षेत्रों से संबंधित हैं ।सभा में फैन पिन पिन भी अपना सुझाव पेश करेंगी ।इस संदर्भ में उन्होंने कहा, विभिन्न देशों व क्षेत्रों की जनता की तेजी से विकसित हो रहे चीन में बडी रूचि है । लेकिन उन के पास सूचना पाने के माध्यम बहुत कम हैं ।मुझे लगता है कि यह स्थिति विदेशी दोस्तों को चीन के इतिहास ,संस्कृति व वर्तमान विकास की जानकारी पाने के लिए असंतोषजनक है और पारस्परिक समझ के प्रतिकूल भी है ।
फैन पिन पिन ने कहा कि वह सरकार से चीनी संस्कृति जैसी सोफ्ट शक्ति के निर्माण पर खासकर विश्व में विभिन्न आधुनिक तरीकों से चीन का प्रचार-प्रसार करने के लिए अधिक महत्व देने का सुझाव देंगी ।वे कहती हैं ,यह काम पूरा करने के लिए सरकार को अधिक शक्ति लगानी चाहिए और समर्थन का कदम उठाना चाहिए। मुझे लगता है कि इस पक्ष में सब से पहले सरकार को इस मुद्दे का महत्व पूरी तरह जानना चाहिए और संबंधित चीनी मीडिया को समर्थन देना चाहिए । दूसरी तरफ हमें चीन के प्रचार में नयी तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति की सभा में भाग लेने वाले अनेक सदस्य श्रीमती फैन के सुझाव पर सहमत हैं। उन में से एक चीनी वैदेशिक मैत्री संघ के अध्यक्ष चन हो सू हैं ।वे कहते हैं ,
यह समस्या गौर करने लायक है ।वास्तव में हमारे देश में इस पक्ष में कुछ प्रभावी मंच स्थापित हुए हैं । लेकिन उन का समायोजन किया जाना चाहिए । इस के अलावा प्रचार में विविध तरीकों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सुझाव व प्रस्तावों पर आने वाली बैठक में विचार-विमर्श होगा ।नये सदस्य होने के नाते फैन पिन पिन थोडा नर्वस महसूस कर रही हैं। इसलिए आराम के समय वे अन्य सदस्यों के साथ अनुभवों व विचारों का आदान-प्रदान करती हैं ।वे कहती हैं
मै इस सभा में पहली बार भाग ले रही हूं । इस लिए पुराने सदस्यों से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है ।अन्य सदस्यों के साथ बात करना लाभदायक है.
तीन मार्च की दोपहर के बाद तीन बजे चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय समिति की सभा पेइचिंग में उद्धाटित हुई ।उद्घाटन समारोह से पहले फैन पिन पिन ने हमारे संवाददाताओं को बताया कि पहले वे अकसर रिपोर्टिंग के लिए यहां आयीं हैं ,लेकिन इस बार की बात बिल्कुल अलग है । वे कहती हैं , मैं थोड़ी नर्वस हूं । पहले मैं इस सभा का सीधा प्रसारण करती थी ,लेकिन अब मैं एक नयी सदस्य के रुप में यहां हूं ।मुझे डर है कि एक नये सदस्य की जिम्मेदारी मैं अच्छी तरह निभा पाऊंगी या नहीं ।
उद्घाटन समारोह के बाद श्रीमती फैन पिन पिन ने प्रसन्नता से हमारे संवाददाता को बताया कि पिछले पांच साल साल में जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत 99 प्रतिशत से अधिक प्रस्ताव स्वीकार किए गए हैं । इस से विभिन्न तबकों के सदस्यों के राजनीतिक उत्साह को बढावा मिला है ।उन्होंने कहा कि एक आम आदमी के विचार में शायद देश की राजनीति व अन्य नीतियों पर विचार-विमर्श में भाग लेना बहुत जटिल बात है। पर स्थिति ऐसी नहीं है । जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के अधिकांश समुचित सुझाव व रायें सरकार के काम में प्रतिबिंबित हो सकती हैं ।