2008-03-04 15:46:34

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन पांच तारीख को पेइचिंग में आयोजित होगा

चीन की राज्य सत्ता की सर्वोच्च संस्था यानी चीनी जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन पांच तारीख को पेइचिंग में उद्घाटित होगा, यह नए सत्र की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का प्रथम वार्षिक सम्मेलन है ।

चार तारीख को आयोजित वार्षिक सम्मेलन के तैयारी सम्मेलन और इस के बाद आयोजित अध्यक्ष मंडल सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार नए सत्र की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा में कुल 2987 प्रतिनिधि भाग लेंगे । अब तक 2982 आ पहुंचे हैं । साढे 13 दिनों के सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधि सरकारी कार्य रिपोर्ट, राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति का कार्य रिपोर्ट, सर्वोच्च जन न्यायालय और सर्वोच्च जन प्रोक्युरेटोरेट की कार्य रिपोर्टों पर जांच पुष्टि के लिए विचार विमर्श करेंगे । इस के अवाला वे चीनी राज्य परिषद की अधीन संस्थाओं के सुधार पर विचार विनिमय करेंगे और मतदान के जरिए नए सत्र की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव, चीनी राष्ट्राध्यक्ष व उप राष्ट्राध्यक्ष चुनेंगे, साथ ही वे प्रधान मंत्री, उप प्रधान मंत्री, स्टेट कांसुलर, विभिन्न मंत्रालयों व आयोगों के मंत्री तथा चीनी जन बैंक के गवर्नर , लेखा जोखा महानिदेशक नियुक्त करेंगे , वे केन्द्रीय आयोग के अध्यक्ष चुनेंगे और आयोग के उपाध्यक्ष और सदस्य तय करेंगे और सर्वोच्च जन न्यायालय के प्रधान तथा सर्वोच्च जन प्रोक्युरेटर चुनेंगे ।

वार्षिक सम्मेलन के दौरान अनेक संवाददाता सम्मेलन आयोजित होंगे , जिन में राज्य परिषद के विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों को चीन के विदेश नीति व वैदेशिक संबंध , आर्थिक सामाजिक विकास व समग्र नियंत्रण , पर्यावरण व संसाधन , ऊर्जा किफायत व प्रदूषण निकासी की कटौती , रोजगारी व सामाजिक प्रतिभूति आदि सवालों पर संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए आमंत्रित किए जाएंगे । 18 तारीख को वार्षिक सम्मेलन की समाप्ति पर चीनी प्रधान मंत्री चीनी व विदेशी पत्रकारों से मुलाकात करेंगे और उन के दिलचस्पी वाले सवालों पर प्रश्नोत्तर देंगे ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040