2008-03-04 10:15:48
चीन स्थित कोडाटिवाई राजदूत ने शहर में आए किसानों के सवाल के समाधान में चीन की कोशिशों का सकारात्मक मुल्याकंन किया
चीन स्थित कोडाटिवाई राजदूत श्री पापाची ने हाल में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के साथ साक्षात्कार में चीन में मौजूद शहर में काम हेतु आए किसानों के सवाल पर चर्चा करते हुए कहाकि ऐसे किसानों का सवाल चीन सरकार के सामने मौजूद एक वास्तविक सवाल है। चीन सरकार उन के हितों की रक्षा संबंधी नीति बनाती जा रही है। मुझे याद है कि चीनी प्रधान मंत्री ने कहा था कि ऐसे किसानों के कानूनी हितों की रक्षा की संपूर्ण कोशिश की जाएगी, जो अच्छी बात है। इस के साथ उन के लिए चिकित्सा बीमा, सामाजिक प्रतिभूति आदि सवालों का कदम व कदम समाधान किया जा रहा है।(रूपा)