2008-03-04 10:06:05
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11 वीं राष्ट्रीय कमेटी की सदस्या सुश्री छैइ लिन ने जन-जीवन से संबंधित आर्थिक सवालों को महत्व देने की बात की
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11 वीं राष्ट्रीय कमेटी की सदस्य, चीनी लोकतंत्र निर्माण पार्टी के केंद्रीय जांच विभाग की उप प्रधान सुश्री छैइ लिन हर साल विभिन्न स्थानों की जांच सर्वेक्षण करने में बहुत समय लगाती हैं। उन्होंने परिचय देते हुए कहा कि इस साल चीनी लोकतंत्र पार्टी के सुझाव व प्रस्ताव में जन-जीवन से संबंधित आर्थिक सवाल केंद्रित है, जिन में वस्तुओं के दाम, आवासी मकानों की गारंटी आदि शामिल है।
इसीलिये चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन पर लोगों का ध्यान केंद्रित है, क्योंकि जनता की चिंताओं से संबंधित सवालों पर इस सम्मेलन में विचार-विमर्श किया जाएगा और इन का समाधान किया जा सकेगा । मौजूदा सम्मेलन के दौरान मैं वस्तुओं के बढ़ते दाम के सवाल को भी महत्व दूंगी, इस के अलावा आवासी मकानों की गारंटी पर भी।(रूपा)