चीनी जन राजनीतिक प्रतिनिधि सभा की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी का प्रथम पूर्णाधिवेशन पांच मार्च को पेइचिंग में उद्घाटित होगा। पूर्णाधिवेशन के प्रेस केंद्र से मिली खबर के अनुसार, वर्तमान पूर्णाधिवेशन में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने तीन तारीख को सभी रिजस्टरित किया है।पूर्णाधिवेशन के विभिन्न तैयारी कार्य पूरा हो चुके हैं।
पूर्णाधिवेशन के सचिवालय विभाग के विदेशी भाषा के अनुवादन दल ने संबंधित दस्तावेजों को अंग्रेजी, फ्रांसिसी, जापानी आदि अनेक विदेशी भाषाओं में अनुवादित किया है।(श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |