चीन के छिंगहाई-तिब्बत रेलवे को खोलने के बाद तिब्बत स्वायत प्रदेश में यात्रियों की आवाजाही आसान हो गई है और तिब्बत के मिनेरल स्रोत संसाधन के विकास के बढने की भी संभावना है।
तिब्बत स्वायत प्रदेश के भूतत्व सर्वेक्षण और जांच ब्यूरो के संबंधित अधिकारी ने इधर के दिनों में पेइचिंग में कहा कि तिब्बत में बहुत सी हिमनदियों में मिनेरल वाटर मौजूद हैं, जिस में बहुमूल्य तत्व निहित है। पूंजी और यातायात की वजह से दुनिया में सबसे अच्छे इन संसाधनों का कारगर विकास व उपयोग नहीं हो पाया है। छिंगहाई-तिब्बत रेलवे पर यातायात और परिवहन शुरु होने के बाद यह स्थिति बदलेगी।
(वनिता)