2008-03-03 15:17:48
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी का प्रथम पूर्णांधिवेशन पेइचिंग में उद्धाटित
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन का 11वीं राष्ट्रीय कमेटी का प्रथम पूर्णांधिवेशन 3 तारीख को दोपहरबाद पेइचिंग में उद्धाटित हुआ ।
पूर्णांधिवेशन का प्रमुख विषय है चीन की विभिन्न पार्टियों व दलों तथा विभिन्न जातियों व जगतों से आये सदस्यों का जन सलाहकार सम्मेलन की 10 वीं राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष श्री च्या छींग लीन द्वारा प्रस्तुत कार्य रिपोर्ट सुनना।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी का निर्वाचन प्रति पांच सालों के लिए किया जाता है । वर्तमान पूर्णांधिवेशन नव निर्वाचित राष्ट्रीय कमेटी का प्रथम पूर्णांधिवेशन है । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी तथा राज्य के नेता श्री हू चिन थाओ , वू पांग क्वो , वन च्या पाओ और च्या छींग लीन आदि पूर्णांधिवेशन के उद्धाटन समारोह में उपस्थित हुए ।