चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11 वीं राष्ट्रीय कमेटी के प्रथम अधिवेशन की तैयारी मीटिंग दो मार्च के दोपहरबाद पेइचिंग में आयोजित हुई ।
देश के 34 तबकों से आए 2103 सदस्यों ने तैयारी मीटिंग में भाग लिया और राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11 वीं राष्ट्रीय कमेटी के प्रथम अधिवेशन के अध्यक्ष मंडल के सदस्यों , अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता वाले व्यक्तियों तथा महा सचिव की नामसूची , अधिवेशन की कार्यविधि तथा प्रस्ताव कमेटी के सदस्यों की नामसूची को विचार विमर्श कर पारित किया ।
निर्धारित कार्यसूची के अनुसार 11 वीं राष्ट्रीय कमेटी का प्रथम अधिवेशन 3 मार्च को आयोजित होगा । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो की स्थाई कमेटी के सदस्य , 10 वीं राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष श्री चा छिंग लिन चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी की कार्य रिपोर्ट पेश करेंगे । पांच मार्च को सभी सदस्य 11 वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम अधिवेशन में पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेंगे और चीनी प्रधान मंत्री वन चापो की सरकारी कार्य रिपोर्ट सुनेंगे ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |