चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी का प्रथम पूर्णाधिवेशन 3 मार्च को पेइचिंग में उद्धाटित होगा। वर्तमान पूर्णाधिवेशन के प्रेस प्रवक्ता श्री वू चेन मिन ने 2 मार्च को पेइचिंग में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि वर्तमान में पूर्णाधिवेशन के सभी तैयारी काम पूरे हो चुके हैं।
श्री वू चेन मिन ने कहा कि वर्तमान पूर्णाधिवेशन की प्रमुख कार्यसूची है चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी की कार्य रिपोर्ट और जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के प्रस्ताव कार्य संबंधी रिपोर्ट सुनना, 5 मार्च को उद्धाटित होने वाले 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम पूर्णाधिवेशन में पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेना और जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी के प्रथम पूर्णाधिवेशन के राजनीतिक प्रस्ताव आदि पर विचार-विमर्श करना और इन्हें पारित करना।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन चीनी कम्युनिस्ट पार्टि के नेतृत्व वाली बहुदलीय सहयोग व राजनीतिक सलाह की महत्वपूर्ण संस्था है। 2000 से अधिक सदस्य जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के मौजूदा वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे। सूत्रों के अनुसार वर्तमान पूर्णाधिवेशन 14 मार्च तक चलेगा।
(वनिता)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |