पहली मार्च की रात को छह बजे तक, कुल 2016 सदस्यों ने चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी के समक्ष आ पहुंचने का पंजीकरण किया।
वे सम्मेलन के दौरान चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति की स्थायी कमेटी की कार्य रिपोर्ट , प्रस्ताव कार्य संबंधी रिपोर्ट, सरकार की कार्य रिपोर्ट आदि पर विचार विमर्श करेंगे, सक्रिय रूप से राजनीति में भाग लेंगे और वफादारी से अपने कर्त्तव्य निभाऐंगे।
ध्यान रहे, चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली बहुदलीय सहयोग व राजनीतिक सलाह-मश्विरे की प्रमुख संस्था है। तीन मार्च को उद्घाटित होने वाला इस का वार्षिक सम्मेलन चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के अन्तर्गत सर्वोच्च स्तर की सलाह व्यवस्था है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी, विभिन्न लोकतांत्रिक पार्टियों , निर्दलीय व्यक्तियों, जन संगठनों, विभिन्न अल्पसंख्यक जातियों, हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों समेत 34 तबकों के 2200 सदस्य पेइचिंग में इकट्ठे हुए एक साथ देश की अहम मामलातों पर विचार विमर्श करेंगे। (श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |