दो तारीख के तड़के, मध्य चीन के हनाई प्रांत के चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि पेइचिंग पहुंचे, वे पांच मार्च को पेइचिंग में उद्घाटित होने वाले 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम पूर्णाधिवेशन में भाग लेने वाले पेइचिंग पहुंचे प्रथम जत्थे के प्रतिनिधि हैं।
इस के बाद, चीन के हेलुंगच्यांग, हुपेई, च्यांगसू, हूनान, चिलीन और एनह्वेई आदि प्रांतों के प्रतिनिधि मंडल भी क्रमशः पेइचिंग पहुंचे।
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा चीन की सर्वोच्च सत्ताधारी संस्था है, जिस के प्रतिनिधियों का कार्यकाल पांच साल होता है। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वर्तमान प्रतिनिधियों की संख्या 2987 हैं।
इस के अलावा, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली प्रमुख बहुदलीय सहयोग व राजनीतिक सलाह संस्था यानी चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी का वार्षिक सम्मेलन भी तीन मार्च को आयोजित होगा। (श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |