
चाइना रेडियो इन्टरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार चीन सरकार ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पोटाला मेहल, सागा मठ और नोर्बुलिंग्का तीन महत्वपूर्ण सांस्कृतिक अवशोषों के संरक्षण के लिए 33 करोड़ य्वान का अनुदान किया था । इस के आधार पर भावी तीन सालों में देश तिब्बत की अन्य 22 सांस्कृतिक अवशेष इकाइयों की मरम्मत के लिए और 57 करोड य्वान प्रदान किया जाएगा ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सांस्कृतिक अवशेष ब्यूरो के प्रधान श्री यू दावा ने हमारे संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में उक्त खबर दी ।
परिचय के अनुसार उक्त 22 सांस्कृतिक इकाइयों में जाशलुनबू मठ, जोखान मठ समेत भारी महत्वपूर्ण सांस्कृतिक अवशेष संरक्षण इकाइयों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण मठों व विभिन्न राजवंश कालों में तिब्बत के शासन में केंद्र सरकारों के सांस्कृतिक धरोहर भी शामिल हैं । (श्याओ थांग)
