ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की राष्ट्रीय समिति के प्रथम पूर्णाधिवेशन और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की ग्यारहवीं राष्ट्रीय समिति के प्रथम पूर्णाधिवेशन अलग-अलग तौर पर पांच मार्च और तीन मार्च पेइचिंग में आयोजित होगा । इन दो पूर्णाधिवेशनों के न्यूज़ केंद्र ने 29 तारीख से ही विदेशी संवाददाताओं के लिए संबंधित अनुमति पत्र प्रदान करना शुरू किया ।
न्यूज़ केंद्र के विदेशी संवाददाता दल के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि चालू वर्ष इन दो सम्मेलनों का इन्टरव्यु करने आने वाले विदेशी संवाददाताओं की संख्या गत वर्ष से बढ़ी, जिस से जाहिर है कि अंतरराष्ट्रीय मिडिया का ज्यादा ध्यान एन.पी.सी. और सी.पी.पी.सी.सी पर केंद्रित हो गया ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |