स्वायत्त प्रदेश के सांस्कृतिक अवशेष ब्यूरो के एक जिम्मेदारना सूत्र के अनुसार जांच-पड़ताल के लिए पंजीकरण और व्यक्तिगत संगठन जैसी तैयारियां अब समाप्त हो चुकी हैं । कार्यवाही शुरू होने के बाद दो कार्य दल तिब्बत के सात क्षेत्रों और शहरों में भेजे जाएंगे । कार्य दल मुख्य तौर पर पूरे स्वायत्त प्रदेश में ज़मीन की सतह पर मौजूद या भूमिगत छिपे नव पता लगाए गए अवशेषों तथा अविचल सांस्कृतिक अवेशषों की जांच करेंगे ।
इस सूत्र के अनुसार जांच करने के जरिये तिब्बत में मौजूद सभी सांस्कृतिक अवशेषों की संख्या स्पष्ट करने की बड़ी आवश्यकता है ।