2008-02-28 20:36:27

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन का नियमित पूर्णाधिवेशन आयोजित

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की नयी राष्ट्रीय कमेटी का प्रथम पूर्णाधिवेशनल शीघ्र ही पेइचिंग में हो रहा है । चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन चीन के राजनीतिक जीवन में क्या भूमिका निभा रहा है , इस सम्मेलन के सदस्य चीन के विकास के लिये क्या क्या सुझाव देते हैं   । 

28 फरवरी की सुबह सुश्री य्येन ह्वी इंग आम दिनों की तरह घर से निकल गयी , पर इस बार उन का गंतव्य स्थल अपनी कम्पनी के बजाये चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के पूर्णाधिवेशन का स्थल ही है । आज सुश्री य्येन ह्वी इंग को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के दूसरे नव निर्वाचित सदस्यों के साथ एक ट्रेनिंग में भाग लेना है , ताकि तीन मार्च को होने वाले चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के नियमित वार्षिक पूर्णाधिवेशन के लिये तैयारी की जाये । निश्चय के अनुसार चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्य का कार्यकाल पांच साल है , चालू वर्ष इस सम्मेलन की सदस्या के रूप में यह उन का पहला साल ही है । 

राजनीतिक मामलों में हिस्सेदारी और उन पर विचार विमर्श की धारणा मैं अपनी बाल्यावस्था से ही सुनती आयी हूं , इस का अर्थ है कि हम जैसे बुद्धजीवियों और देश के विकास व आम जनता की चिन्ताजनक बातों के बारे में हम सरकार को अलग आवाज सुनने देने का दायित्म निभाते हैं और जन समुदाय की भलाई के लिये और अच्छी तरह काम कर सकते हैं । मुझे अपने ऊपर भारी दायित्व लगता है ।

सुश्री य्येन ह्वी इंग अपनी युवावस्था में पढ़ने के लिये अमरीका गयी , फिर वहां पर शोधछात्र की उपाधि प्राप्त करने के बाद स्वदेश लौटकर धंधा स्थापित किया । उन की ग्रुप कम्पनी चीन के अनेक भारी परियोजनाओं को पूरा करने में सफल हो गयी । जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की सदस्या की चर्चा में 44 वर्षिय य्येन ह्वी इंग प्रसन्नता के साथ साथ कर्तव्यपरायण भी दीखती हैं ।

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में बहुदलीय सहयोग और राजनीतिक सहयोग करने वाली अहम संस्था है और वह समाजवादी जनवाद को प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण तौर तरीका भी है , अतः वह चीन के राजनीतिक जीवन में अपरिहार्य भूमिका निभाता है । चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन ने राष्ट्रीय कमेटी व स्थानीय कमेटी स्थापित की है । तीन मार्च को होने वाले चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन का नियमित वार्षिक पूर्णाधिवेशन चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन का सर्वोच्च स्तरीय सलाहकार तौर तरीका है । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी , विभिन्न जनवादी दलों व निर्दलीय दलों . जन संगठनों , विभिन्न अल्पसंख्यक जातियों , हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों समेत 34 जगतों से आये सदस्य पेइचिंग में एकत्र होकर राजकीय मामलों पर विचार विमर्श करेंगे । जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के इसी प्रकार का लोकतांत्रिक व्यवहार 1949 में चीन लोक गणराज्य की स्थापना की पूर्ववेला में शुरू हुआ था ।

पहले की ही तरह मौजूदा चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्य उक्त 34 जगतों के आधार पर निर्वाचित हुए हैं । पर सदस्यों के शिक्षा स्तर व उम्र में कुछ नये बदलाव आये हैं । चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के कार्यालय के सूचना ब्यूरो के पदाधिकार श्री चांग चिंग आन ने इस का परिचय देते हुए कहा राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों से गठित है । 11 वें राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्यों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों का अनुपात 39.9 प्रतिशत है , जबकि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के गैर सदस्य 60.1 बनते हैं । उक्त सदस्यों में चीन के पांच बड़े धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी हैं , साथ ही महिला सदस्यों का अनुपात 17.7 भी बनता है , जो पिछले राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन से अधिक है ।

अगले सोमवार को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की नयी राष्ट्रीय कमेटी का प्रथम नियमित वार्षिक पूर्णाधिवेशन उद्घाटित होगा , सुश्री य्येन ह्वी इंग की तरह 2 हजार 2 सौ से अधिक सदस्य अपने प्रस्ताव लिये पूर्णाविधेशन में भाग लेंगे और देश के निर्माण के लिये सुझाव देने की अपनी अभिलाषा पूरी करेंगे । चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन चीन के राजनीतिक जीवन में अधिकाधिक अहम भूमिका निभाता रहेगा ।