चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति ने 27 तारीख को पेइचिंग में लोकतांत्रिक सलाह मशविरा सम्मेलन आयोजित किया , जिस में प्रशासनिक प्रबंधन प्रणाली व संस्थाओं के सुधार को गहराने, नयी राष्ट्रीय संस्थाओं के नेतागण तथा चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के नेतागण की नामसूचि को विभिन्न लोकतांत्रिक पार्टियों, अखिल चीन उद्योग व वाणिज्य संघ तथा निर्दलीय व्यक्तियों के प्रतिनिधियों से अवगत कराया गया और उन की रायें सुनी गईं ।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव श्री हू चिनथाओ ने सम्मेलन की अध्यक्षता की ।
विभिन्न लोकतांत्रिक पार्टियों, अखिल चीन उद्योग व वाणिज्य संघ तथा निर्दलीय व्यक्तियों के प्रतिनिधियों का विचार है कि प्रशासनिक प्रबंधन प्रणाली सुधार को गहराने संबंधी राय, राज्य-परिषद की संस्थाओं के सुधार प्रस्ताव प्रारूप, नयी राष्ट्रीय संस्थाओं के नेतागणों तथा चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के नेतागणों की नामसूचि व्यापक जनता की राय सुनने व पूर्ण रूप से विचार-विमर्श करने के आधार पर बनाई गई है । उन्होंने इस का समर्थन किया और प्रशासनिक प्रबंधन प्रणाली व संस्था सुधार को लेकर अपने सुझाव भी पेश किए । (श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |