चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की ग्यारहवीं राष्ट्रीय समिति के प्रथम पूर्णाधिवेशन में भाग लेने वाले राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य क्रमशः पेइचिंग पहुंचे । वे जल्द ही होने वाले अधिवेशन में राजनीतिक सलाहकार , लोकतांत्रिक निगरानी, राजनीतिक मामलों में भागीदारी और इन पर विचार-विमर्श करने का अपना दायित्व निभायेंगे ।
इसी दिन सुबह उत्तर पूर्वी चीन के चीलिन प्रांत के कुछ सदस्य सब से पहले पेइचिंग पहुंच गये ।
इस के अलावा हूपेइ, च्यांगशी, शानशी, भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश और आनह्वेई आदि प्रांतों के सदस्य 28 तारीख को क्रमशः पेइचिंग पहुंचे।
पता चला है कि चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की ग्यारहवीं राष्ट्रीय समिति का प्रथम पूर्णाधिवेशन तीन मार्च को शुरू होगा । मौके पर 34 जगतों के 2200 से ज्यादा प्रतिनिधि इस में भाग लेंगे । (श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |