2008-02-27 20:05:16

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं केंद्रीय कमेटी का दूसरा पूर्णाधिवेशन पेइचिंग में

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं केद्रिय कमेटी का दूसरा पूर्णाधिवेशन 25 से 27 फरवरी तक पेइचिंग में हुआ । केंद्रीय कमेटी के महा सचिव हू चिन थाओ ने पूर्णाधिवेशन में अहम भाषण दिया ।

पूर्णाधिवेशन में केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो द्वारा 11 वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम सम्मेलन को सिफारिश किये जाने वाले राजकीय संस्थाओं के नेताओं की उम्मीदवार नामसूची और 11 वें जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के प्रथम सम्मेलन को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के नेताओं की उम्मीदवार नामसूची पारित की गयी । साथ ही प्रशासनिक प्रबंधन व्यवस्था सुधार गहराने की राय और राज्य परिषद की संस्थाओं का सुधार प्रस्ताव भी पारित किया गया ।

पूर्णाधिवेशन में कहा गया है कि जन प्रतिनिधि सभा की व्यवस्था व चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में बहुदलीय सहयोग व राजनीतिक सलाहकार व्यवस्था को संपूर्ण बनाने से पार्टी व राज्य के कार्यों के विकास के लिये अहम राजनीतिक व्यवस्थित गारंटी दी जाती है ।

सम्मेलन में कहा गया है कि जनवरी में पैदा विपति के मद्देनजर वर्तमान में पुनर्निर्माण व जन जीवन का अच्छी तरह बंदोबस्त किया जायेगा और चालू वर्ष में आर्थिक व सामाजिक विकास लक्ष्य को साकार करने की कोशिश की जायेगी ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040