2008-02-27 15:10:44

प्रतियोगिताओं से अपनी शक्ति उन्नत करने वाली चीनी महिला फुटबाल टीम

वर्ष 2008 पूर्वी एशियाई महिला फुटबाल चैंपियनशिप हाल ही में दक्षिण-पश्चिमी चीन के शहर योंग चुएं में समाप्त हुई ।चीन ,जापान ,दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया की चार महिला फुटबाल टीमों ने इस में भाग लिया ।चीनी महिला फुटबाल टीम को अंतिम मैच में जापानी टीम से 0--3 से हारकर तीसरे स्थान पर रह कर संतोष करना पडा । जापानी टीम और उत्तर कोरियाई टीम अलग-अलग तौर पर पहले व दूसरे स्थान पर रहीं । पेइचिंग ऑलंपिक से पहले यह चैंपियनशिप चीनी महिला टीम के लिए अपनी शक्ति की परीक्षा करने का सुअवसर था ।

इस चैंपियनशिप के प्रथम मैच में चीनी टीम ने दक्षिण कोरियाई टीम को 3--2से पराजित किया .प्रतियोगिता में चीनी टीम हावी रही। हालांकि चीनी खिलाडियों ने मैच में अनेक गोल दागने के मौके गंवाए ,फिर भी फ्रांस से आयी चीनी टीम की प्रमुख कोच एलिजबेथ लोइसेल ने अपने खिलाडियों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया ।उन के विचार में इस मैच की जीत से चीनी खिलाडियों का हौसला बुलंद हुआ है।वे कहती हैं ,हमारी खिलाडियों ने गोल करने के कुछ अच्छे मौके जरुर गंवाये ,पर इस का मतलब यह नहीं है कि उन्होंने कोशिश नहीं की। पेइचिंग ऑलंपिक से पहले हमारी तैयारी कई दौरों में बंटी है। पहला दौर प्रतिरक्षा की मजबूती है ,दूसरा दौर बैकवर्ड और मिडफील्डर का सहयोग और अंतिम दौर गोल करने का अभ्यास है । हमें कदम ब कदम उन तीन दौरों का अभ्यास पूरा करना है ।इस चैंपियनशिप से पहले हम ने गोल करने का खास अभ्यास नहीं किया ।मेरी आशा है कि हमारी खिलाडियों को अभ्यास के लिए एक शांत वातावरण प्रदान किया जाएगा और उन का आत्मविश्वास बढ़ेगा ।मुझे उन पर पक्का विश्वास है।

दोस्तो ,पिछली अक्टूबर में श्रीमती एलिजाबेथ ने चीनी टीम के प्रमुख कोच का पद संभाला था।उन्होंने चीनी टीम को लेकर पेइचिंग ऑलंपिक में पदक जीतने का वायदा भी किया । कई महीने बीत चुके हैं ।कुछ लोगों ने एलिजाबेथ की कोचिंग की कुछ धारणाओं पर आशंका भी जतायी है।उदाहरण के लिए प्रतियोगिताओं में वे बार-बार चीनी टीम के फार्वर्डों की सख्या और मिडफील्डरों के स्थान को बदलती हैं ।अनेक लोगों को यह बात समझ में नहीं आयी ।एलिजाबेथ के विचार में ऐसा करने से चीनी खिलाडी विभिन्न विशेषताओं वाली जगहों पर अनुभव हासिल कर सकेंगी एवं प्रतिद्वंदियों के अधिक अनुरूप हो सकेंगी और मैच खेलने के ज्यादा तरीके सीख सकेंगी ।वे कहती हैं,मेरी आशा है कि चीनी टीम विभिन्न शैलियों वाले मैच खेल सकेगी ।उन की गलतियों के प्रति हमें धैर्यवान रहना चाहिए।अभ्यास में हम ने भी पाया है कि हमले व पास में समस्या मौजूद है. अब पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन में 6 महिने से कम का समय बाकी है। हम अपने अभ्यास में इन समस्याओं पर ध्यान देंगे ।

इस पूर्वी एशियाई चैंपियनशिप में एलिजाबेथ चीनी टीम का फार्मेट और रणनीति को बदलती रहीं हैं ।इस के बारे में चीनी टीम की खिलाडिन चांग ना ने कहा कि उन्होंने प्रमुख कोच के प्रबंधन व कमांडिंग का पूरा समर्थन किया और खेलने के विभिन्न तरीकों से मेल खाने की पूरी कोशिश की .वे कहती हैं,शुरू में हम प्रमुख कोच की धारणा के जरा भी अनुरूप नहीं थीं। लेकिन कुछ मैचों के बाद हम उन के विचारों से मेल खा चुकी हैं ।प्रतियोगिता में वे जो कहती हैं ,हम उन के मुताबिक खेलती हैं .

पूर्वी एशियाई फुटबाल चैंपियनशिप में पदक जीतना चीनी टीम का लक्ष्य नहीं है।मैच खेलने में अपनी शक्ति की परीक्षा करना और अपनी टीम में मौजूद समस्या खोजना चीनी टीम का मुख्य उद्देश्य है ।इस दृष्टि से देखा जाए तो चीनी टीम ने आम तौर पर अपना लक्ष्य पूरा किया।श्री एलिजाबेथ के विचार में इस चैंपियनशिप से चीनी टीम ने मैच खेलने का अधिक अनुभव पाया और अपनी कमजोरी भी साफ-साफ देखी । इस के अलावा मैच में चीनी टीम का आत्मविश्वास बढा है ।

दोस्तो ,वर्ष 1996 अटलांटा ऑलंपिक में चीनी महिला फुटबाल टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इस के बाद चीनी टीम का स्तर गिरने लगा । इधर कुछ सालों में चीनी टीम का प्रदर्शन असंतोषजनक रहा है। पर एलिजाबेथ का पक्का विश्वास है कि मेजबान टीम होने के नाते चीनी टीम पेइचिंग ऑलंपिक में अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकेगी ।इस के साथ चीनी टीम को लेकर पूर्वी एशियाई फुटबाल चैंपियनशिप में भाग लेने से उन्हें विश्व महिला फुटबाल खासकर एशियाई महिला फुटबाल के विकास के रूझान के बारे में अधिक जानकारी मिली है।उन्होंने कहा,मैं कहना चाहता हूं कि पूरे विश्व के महिला फुटबाल का स्तर तेजी से उन्नत हो रहा है ।सभी टीमें निरंतर कोशिश कर रही हैं ।अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संघ के वरीयता क्रम की पहली 15 टीमों में से किसी भी टीम में दूसरी टीम को पराजित करने की काबलियत है ।यह महिला फुटबाल विकास के लिए अच्छी बात है ।मुकाबला तीव्र होने के बाद महिला फुटबाल का समग्र स्तर उन्नत होगा ।

पेइचिंग ऑलंपिक इस अगस्त में आयोजित होगा ।आने वाले पांच महीनों में चीनी टीम पूर्वी एशियाई चैंपियनशिप में पायी गयी कमियों पर नज़र रखेगी और उन को दूर करने की पूरी कोशिश करेगी ।अगर चीनी टीम इस दिशा में निरंतर प्रगति प्राप्त कर सकेगी ,तो ऑलंपिक के दौरान चीनी महिला टीम चीनी फुटबाल प्रेमियों को एक अच्छा उपहार प्रदान कर सकेगी ।