आयोजित होने वाली 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के 2987 प्रतिनिधि निर्वाचित हो चुके हैं , जो चीन के विभिन्न प्रांतीय क्षेत्रों , हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासन क्षेत्रों तथा चीनी जन मुक्ति सेना समेत 35 चुनाव इकाइयों से आये हैं ।
26 तारीख को हुए 10वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के एक अधिवेशन ने इस खबर की पुष्टि की है । अधिवेशन इन प्रतिनिधियों की गुणवत्ता को पुष्ट करने के बाद उन की नामसूची जारी करेगा । पता चला है कि नव निर्वाचित प्रतिनिधि लोकतंत्रिक सिफारिश , संबंधित विभागों के निरीक्षण और नागरिकों की रज़ामंदी के जरिये चुने गये हैं । उन्हें व्यापक प्रतिनिधित्व प्राप्त है ।
स्थायी कमेटी के वर्तमान अधिवेशन का मिशन मार्च माह में आयोजित होने वाली 11वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की तैयारी करना है ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |