2008-02-26 19:16:08

गत वर्ष तिब्बती पठार का मौसम पिछले 37 वर्षों में सब से गर्म था

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के जलवायु विभाग के मौसम केंद्र के नवीनतम विश्लेषण के अनुसार वर्ष 2007 में तिब्बत का औसत तापमान 4.7 सेल्सियस डिग्री था , जो सामान्य वर्षों से 1.2 डिग्री उन्नत रहा । वर्ष 2006 की तुलना में गत वर्ष पिछले 37 सालों में दूसरा सर्वोच्च तापमान रहा है जबकि वर्ष 2006 का औसत तापमान 4.9 सेल्सियस डिग्री था ।

तिब्बती जलवायु विभाग के विश्लेषण के अनुसार विश्व मौसम के गरम होने के कारण तिब्बती पठार पर तापमान की वृद्धि दर पूरे देश और विश्व से अधिक रही है । विश्व मौसम के गरम होने के साथ-साथ तिब्बत में भी सूखा , बर्फबारी , बाढ़ , घासमैदान व पैदावारों के विरूद्ध कीड़े-मकौड़ों आदि की विपदा पैदा होती रही है ।

पता चला है कि चीन सरकार 'तिब्बती पठार पर पारिस्थितिकी सुरक्षा प्रतिरक्षा'नामक योजना में दस अरब य्वान की पूंजी लगाएगी , जिस का कार्यांवयन वर्ष 2006 से 2020 तक किया जाएगा। इसे तिब्बत के इतिहास में सब से भारी प्राकृतिक वातावरण संरक्षण मुद्दा माना जाएगा ।